ज्वालापुर। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह ) 
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में पुराने मुकदमों में चल रहे वांछित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को तत्काल पुराने अभियोग में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में कोतवाली ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां पड़ी डकैती में एक अभियुक्त 5 महीने से लगातार फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ। इससे पूर्व उक्त डकैती में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र द्वारा 5,000 के इनाम की घोषणा की गई थी। वांछित के मिलने वाले स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त इनामी /वांछित अपने जनपद बुलंदशहर में है, जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उप निरीक्षक प्रवीण रावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को बुलंदशहर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा बुलंदशहर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के निवास स्थान पर दबिश दी गई, तो अभियुक्त मौके पर मौजूद मिला, जिस को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर माह जनवरी में आगामी विधानसभा के परिपेक्ष में गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई भी की जा चुकी है। उक्त अभियुक्त का नाम विकास उर्फ हिमांशु पुत्र राजबहादुर निवासी मकान नंबर एच 2/28 मधु विहार नई दिल्ली, मूल ग्राम धूमरी थाना जैथरा जनपद एटा उत्तर प्रदेश है। पुलिस टीम में कोतवाल महेश जोशी, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई प्रवीण रावत, सिपाही प्रेम, महावीर, महेंद्र शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share