रुड़की/ (बबलू सैनी )
रूडकी विधानसभा से विधायक प्रदीप बत्रा को भाजपा द्वारा एक बार फिर से टिकट दिए जाने से नाराज विश्व हिन्दू परिषद् में लबे समय से कार्य कर रहे भाजपा नेता नितिन शर्मा अब निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर चुके है। नितिन शर्मा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी समय से क्षेत्र में मेहनत कर रहे थे और भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया बल्कि उस व्यक्ति को टिकट दिया है जिनसे वो पहले से ही काफी नाराज रहते है। इसी नाराजगी के चलते भाजपा नेता नितिन शर्मा ने निर्दलीय ही चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। आज उनके द्वारा रामनगर में व्यापारियों से जनसंपर्क किया गया है और चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर वोट देने का निवेदन भी किया गया है
बता दे की नितिन शर्मा शहर के एक जाने माने व्यापारी है जो पिछले करीब बीस साल से रामनगर से ही अपना व्यवसाय संचालित करते आ रहे हैं । नितिन शर्मा लम्बे समय से विश्व हिन्दू परिषद् से भी जुड़े है और भाजपा की राजनीति करते है, उन्हें भाजपा की विचारधारा का जमीनी नेता माना जाता है , नितिन शर्मा ने जब से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है तभी से उनके समर्थको और उन्हें सहयोग करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखकर भाजपा नेताओं के भी पसीने छूटने लगे है भाजपा नेताओं के द्वारा उन्हें मनाने का प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन नितिन शर्मा निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का मन बना चुके है
नितिन शर्मा ने आज बातचीत में बताया की किसी भी तरह से अब वो मानने वाले नहीं है, वो निर्दलीय ही चुनाव लड़ने जा रहे है, जब उनसे भाजपा के आलावा किसी और पार्टी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है की किसी और पार्टी में जाकर चुनाव लड़ना या जीतना उनका मकसद नहीं है। भाजपा की विचारधारा उनके खून में है इसीलिए वो निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे है और चुनाव जीतकर भाजपा की विचारधारा को ही आगे बढ़ाएंगे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार