रुड़की। ( बबलू सैनी )
मंगलौर विधानसभा में भाजपा से ही बगावत के सुर निकलने लगे हैं। पिछले चुनाव में भाजपा पार्टी के सिंबल पर चुनाव लडे चौ. ऋषिपाल बालियान ने आज प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी कि पार्टी द्वारा मंगलोर विधानसभा में कमजोर प्रत्याशी उतारा गया हैं ओर वह पिछले पांच सालों से यहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पार्टी द्वारा हमें दरकिनार कर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया, जिसका कोई अस्तित्व नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर पुनः विचार मंथन कर टिकट बदलें। साथ ही कहा कि वह इस सीट पर चुनाव लड़े थे। वर्ष 2012 के बाद वर्ष 2017 में 15 हजार वोटों का उछाल उन्होंने दिया था। चूंकि यह सीट हमेशा से हाजी और काजी के बीच रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में 2000 के आस-पास भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले थे और 2017 में यह आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया था। यह कमजोर प्रत्याशी हैं और 2012 के चुनाव की याद दिला सकता हैं। यह सीट भाजपा के पक्ष में जाने वाली थी, लेकिन उन्हें टिकट न देकर पार्टी ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया। साथ ही यह कहना भी नहीं चूके कि अगर पार्टी ने इस पर जल्द घोषणा नहीं की, तो वह अपने समर्थकों के इशारे पर निर्दलीय रुप से चुनाव मैदान मंे आ सकते हैं। जिस प्रकार चौ. ऋषिपाल बालियान ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी, उससे लगता है कि वह भाजपा से बगावत कर बागी के रुप में चुनाव लड़ सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी हाईकमान अपना फैसला बदलता हैं या नहीं ओर चौ. ऋषिपाल बालियान भाजपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे या खुद का चुनाव लड़ेंगे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार