रुड़की। ( बबलू सैनी )
जनपद हरिद्वार में पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्येवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली मंगलौर में नारसन बॉर्डर पर पुलिस टीम द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु लगातार सघन वाहन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान शुक्रवार को तीन गाड़ियों में 26 बोतलें हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब व 44 केन बरामद की गई। इनमें गाड़ी नंबर HR 89-A-1392 इर्टिक से 11 बोतल हरियाणा मार्का चालक मंजीत पुत्र रामफल झज्जर हरियाणा, DL 10-CN-2530 इनोवा से 09 बोतल हरियाणा मार्का व 24 केन (बीयर), चालक वैभव सेठ पुत्र रघुवीर नारायण निवासी पश्चिमी विहार नई दिल्ली, HR- 98-C7-681 SKODA से 8 बोतले हरियाणा मार्का और 20 केन (बीयर) चालक महिला निवासी दिल्ली उपरोक्त तीनों गाड़ियों में हरियाणा मार्का की शराब को परिवहन करते हुए बरामदगी के आधार पर निम्न अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई है, जिनमें मु0अ0स0 101/2022 धारा 60/72 EX.Act व मु0अ0स0 102/2022 धारा 60/72 EX.Act व मु0अ0स0 103/2022 धारा 60/72 EX.Act में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में निरीक्षक अमरचंद शर्मा, व0उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 बृजपाल सिंह, HCP ललिता, आरक्षी मानसिंह, आरक्षी सोवन चौहान, आरक्षी उत्तम सिंह CC योगेंद्र सिंह, CC अंजु, आईआरबी (2 ), ई, दल, पीएसी 40 वाहिनी दल शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share