रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
चोरी के माल व अवैध चाकू के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को कुलदीप पुत्र सतबीर निवासी शांतिपुरम कॉलोनी कोतवाली रुड़की हरिद्वार ने तहरीर दी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से एक मोबाइल फोन, एक घड़ी, 36,000 नगदी चोरी कर ले गया है। सूचना पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 73/22 धारा 380/ 411 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक करुणा रोंकली के सुपुर्द की गई। घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में आज उप निरीक्षक रणजीत खनेडा द्वारा हमराही कांस्टेबल नीरज गुलेरिया, बिपेंद्र रावत के साथ ढंडेरा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुलदीप के घर पर चोरी करने वाला लड़का सैंकी उर्फ विशाल इस समय टेट्रा ग्राउंड के पास खड़ा है और चोरी का सामान लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर विशाल कुमार उर्फ शैंकी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मिलाप नगर ढंडेरा फ़ाटक रुड़की को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास चोरी का सामान एक मोबाइल फोन नोकिया, एक स्पोर्ट्स घड़ी, 1,050 नगद तथा एक चाकू नाजायज बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को अंतर्गत धारा 380/411 आईपीसी व 25/4 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चाकू के संबंध में आयुध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 77/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई रणजीत खनेड़ा, विनोद चपराना, नीरज गुलेरिया, बिपेंद्र रावत शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share