Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / प्रत्याशी बनाए जाने पर विधायक प्रदीप बत्रा ने धन्यवाद रैली निकालकर शहर की जनता से मांगा आशीर्वाद, जताया हाईकमान का आभार

प्रत्याशी बनाए जाने पर विधायक प्रदीप बत्रा ने धन्यवाद रैली निकालकर शहर की जनता से मांगा आशीर्वाद, जताया हाईकमान का आभार

रुड़की।  ( बबलूू सैनी ) 
रुड़की विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज शहर भर में धन्यवाद रैली का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने रुड़की टॉकीज से शुरू होकर अनाज मंडी, नगर निगम, मेन बाजार, मछली मोहल्ला, सत्ती मोहल्ला, ईदगाह चौक से होते हुए रामनगर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर शहर की जनता से आशीर्वाद मांगा ओर धन्यवाद रैली का समापन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाईकमान द्वारा जो आशीर्वाद और भरोसा उन्हें दिया गया है,

वह उस पर पुनः खरा उतरते हुए यह सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने भरोसा दिया कि वह उनके अनुसार ही कार्य करते हुए रुड़की शहर को विकास की गति प्रदान करने में फिर से अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने रुड़की शहर की जनता से पुनः एक बार विकास के बदले वोट देने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share