रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह ) भाजपा हाईकमान द्वारा उत्तराखण्ड के 59 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी का माहौल पैदा हो गया। इसी क्रम में रुड़की विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा का नाम फाइनल होते ही समर्थकों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाते हुए ‘इस बार हैट्रिक पक्की’ का नारा देते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया। साथ ही कहा कि हाईकमान ने रुड़की शहर के हित में एक अच्छा निर्णय लिया, क्योंकि प्रदीप बत्रा विधयक नहीं बल्कि सेवक के रुप में अपनी दो पारी खेल चुके हैं और उन्होंने रुड़की विधानसभा क्षेत्र को विकास के नये आयाम दिये, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उनकी अच्छी कार्यशैली,
मतदाताओं के साथ मिलनसार व्यवहार, सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़ा होना, मृदुभाषी और विकास को बढ़ावा देना शामिल रहा। उन्होंने जनहित में बड़े फैसले लिये और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहंुचाने का काम किया। जिसका एक अच्छा संदेश देहरादून हाईकमान तक पहंुचा और उसी के बूते उन पर पार्टी ने पुनः विश्वास जताया। उनके सभी शुभचिंतक केम्प कार्यालय पर पहंुचे और एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। साथ ही सभी से चुनाव में एकजुट होकर जीत दिलाने का आहवान किया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने हाईकमान के साथ ही अपने सभी समर्थकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि चुनाव बेहद नजदीक हैं। घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की उपलब्धियां गिनायें और मेरे हाथों को मजबूत करें।