Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा विधानसभा सीट से आप पार्टी प्रत्याशी राजू सिंह विराटिया ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर मांगे वोट, बताई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां

झबरेड़ा विधानसभा सीट से आप पार्टी प्रत्याशी राजू सिंह विराटिया ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर मांगे वोट, बताई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां

रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू विराटिया लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने बूथ को मजबूत करते हुए कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और कहा कि गांव-गांव और घर-घर जाकर दिल्ली सरकार की योजनाओं का बखान करें तथा लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस की सरकारें रही हैं, इन दोनों ही सरकारों ने जनता को जमकर लूटा तथा उनके हक-हकूक को पूरी तरह भुला दिया। आज भी लोग वहीं खड़े हैं, जहां आज से 21 साल पहले खड़े थे। राजू सिंह विराटिया ने कहा कि जनता का प्यार मिला और जीत हुई तो, आम आदमी के हितों के लिए काम करेंगे। उन्होने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी गम्भीर समस्याएं किसानों के सामने मंुह बाये खड़ी हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा विकास की बांट देख रही हैं। यहां जो भी जनप्रतिनिधि आये, उन्होंने केवल अपना उल्लू साधने का काम किया। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखण्ड की तस्वीर बदलेगी और यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share