Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा सीट से भाजपा पार्टी के प्रबल दावेदार जुगेंद्र सिंह क्षेत्र में लगातार कर रहे जनसंपर्क

झबरेड़ा सीट से भाजपा पार्टी के प्रबल दावेदार जुगेंद्र सिंह क्षेत्र में लगातार कर रहे जनसंपर्क

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार समाजसेवी जुगेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अपनी जमीन तैयार करने मंे लगे हुये हैं। वह गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार तेजी के साथ उत्तराखण्ड में विकास कराने में सफल रही। यही नहीं केंद्र व राज्य की सरकार ने हजारों योजनाओं का लाभ आम जनता को दिया। जबकि पिछली कांग्रेेस की सरकार ने केवल अपना उल्लू साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय झूठे वायदे करने के लिए इस प्रकार के दल आपके बीच में आयेंगे, उनके बहकावे में न आये और भाजपा समर्थित प्रत्याशी को ही जिताने का काम करें। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को जब सामने आयेंगे, तो फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और विकास का पहिया लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आम आदमी की चिंता हैं और यही कारण है कि वह 24 घंटे जनसेवा कर रहे हैं। साथ ही जुगेन्द्र सिंह ने कहा कि वह पार्टी से टिकट के दावेदार हैं और हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया तो, निश्चित रुप से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। वहीं इस  संबंध में उनके समर्थकों द्वारा हाईकमान को पत्र भेजकर आगामी विधानसभा चुनाव में झबरेड़ा सीट से समाजसेवी जुगेन्द्र सिंह को उतारने की मांग की गई और कहा कि जुगेन्द्र सिंह इस सीट को जीतने में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share