रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह )
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से आज महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें मोर्चा के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने मांग की है कि कांग्रेस पार्टी को मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी को रुड़की सीट पर प्रत्याशी बनाने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए।
प्रेस वार्ता के दौरान मोर्चा संरक्षक उत्तराखंड बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य राव मुनफैत अली एडवोकेट, सीबीआरआई रुड़की के पूर्व उप-निदेशक सरदार एमएस कालरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता सैनी एडवोकेट, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी आजादवीर सिंह, दीपक गुप्ता एडवोकेट, महिला मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी, युवा नेता अमित माहेश्वरी एडवोकेट, व्यापारी नेता अनिल लखानी ने बताया कि गत 15 वर्षों से “रुड़की जिला बनाओ” समेत जन भावनाओं, जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर सतत् संघर्षरत लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की कांग्रेस को समर्थन दे चुका है और मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष पार्टी की विधिवत् सदस्यता लेने के उपरांत रुड़की सीट से आवेदक के रूप में स्क्रीनिंग कमेटी के सम्मुख साक्षात्कार देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं, तो ऐसे में कांग्रेस को उन्हें प्रत्याशी बनाने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। मोर्चा पदाधिकारियों का कहना है कि मोर्चा रुड़की जिले की मांग को लेकर शुरू किए आंदोलन से सर्व समाज के बीच में बड़ी पहचान बन चुका है। आज हर कोई चाहता है कि रुड़की जिला बने। ऐसे में कांग्रेस को चाहिए कि जन भावनाओं से जुड़े राज्य के नए जिलों के पुनर्गठन के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने तथा मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी को रुड़की सीट से प्रत्याशी बनाने पर अवश्य विचार करना चाहिए। मोर्चा पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि कांग्रेस ने सैनी समाज को एक टिकट देने का ऐलान किया है तो ऐसे में रुड़की से महापौर के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी कांग्रेस पार्टी के जातिगत समीकरण के कौरम को भी पूरा कर रहे हैं और इनके रुड़की से प्रत्याशी बनने पर मोर्चा के प्रभाव की वजह से कांग्रेस की आसपास की सीटों के प्रत्याशियों को भी बल मिलेगा।