रुड़की। ( बबलू सैनी )  सुप्रीम कोर्ट द्वारा कपिल सिब्बल द्वारा दी गई पीआईएल में आगामी धर्म संसद पर रोक से इंकार पर सन्तों ने खुशी जतायी। संतों ने कहा कि धर्म संसद यदि हिन्दुस्तान में नहीं होगी, तो क्या विलायत में होगी। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पश्चात धर्म संसद के संतो द्वारा वापसी में श्रीकृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम टोडा अहतमाल रुड़की में संतो ने थोड़े क्षण के लिए विश्राम किया।
श्री कृश्ण प्रणामी गौ सेवा धाम पहुंचे संतो में महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि, स्वामी अमृतानंद, स्वामी परमानंद महराज ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कपिल सिब्बल द्वारा दी गई पीआईएल में आगामी धर्म संसद ऊपर रोक लगाने से मना करने पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। कहा कि यह समग्र हिंदू समाज की जीत है। हम सभी मानवता को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं और इस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाने तक यह अभियान जारी रहेगा। आगे की रणनीति बताते हुए श्री कृष्ण प्रणामी गौ सेवाधाम के परमाध्यक्ष महर्षि स्वामी सागर सिंधुराज ने कहा कि यह धर्म संसद जिहाद की समाप्ति और इस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनने तक जारी रहेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share