रुड़की। ( बबलू सैनी )
गंगनहर पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर ईनामी व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में चेकिंग अभियान चला रहे गंगनहर कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बंदाखेड़ी पाड़ली गेंदा पर इरफान के गन्ने के खेत में 3-4 लोग गाय को काट रहे हैं और उसका मांस बेचने की फिराक में है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गन्ने के खेत की तलाशी ली, तो वहाँ 4 लोग मिले, जो मांस को काट-छांट रहे थे। पुलिस द्वारा दबिश दी गई, तो एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि 3 अन्य फरार हो गये। पूछताछ में उसने अपना नाम मुकर्रम पुत्र जमशेद (50) निवासी पाड़ली गेंदा थाना झबरेड़ा बताया। बाद में पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत किया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस फरार अभियुक्तों अफजल पुत्र मुस्तकीम निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर, अहसान पुत्र मुस्तकीम निवासी उपरोक्त, भुल्लड़ पुत्र छोटा (50) निवासी पाड़ली गेंदा थाना झबरेड़ा की तलाश में जुटी हैं। टीम ने मौके से 150 किलो गोमांस, 1 कुल्हाड़ी, 1 छुरी, इलेक्ट्रॉनिक तराजु व 2 बाइक बरामद की। टीम में एसएसआई अभिनव शर्मा, एसआई समीप पांडे, सिपाही सुरेन्द्र पाल, संदीप कुमार, इसरार व उमेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share