रुड़की। ( बबलू सैनी ) गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे मंगलवार को अचानक इकबालपुर शुगर मिल में पहंुचे और मिल का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह चीनी गोदामों पर पहंुचे और वहां नई व पुरानी चीनी का स्टाक चैक किया। साथ ही चीनी के रिकॉर्ड के रजिस्ट्ररों को भी खंगाला गया। इसके बाद वह मिल के तोल कांटों पर पहंुचे, जहां उन्होंने टैªक्टर-बोग्गी, ट्रक व टैªक्टर-ट्राली के तोेल कांटों की कम्प्यूटर के साथ ही मैनुअल तरीके से वजन की जांच की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा किसानों के सामने ही तोल कांटों की जांच कराई गई। सभी कांटे सही पाये गये। इसके साथ ही शुगर मिल के चीनी गोदाम में जाकर चीनी के रख-रखाव व स्टाक की जांच की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह गन्ना समिति इकबालपुर रुडकी के कार्यालय पर पहंुचे, जहां उन्होंने पर्ची वितरण कलेंडर, आदि का निरीक्षण किया तथा भवनों की भी जांच की। इस मौके पर गन्ना समिति के एफसीडीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि कमीशनर औचक निरीक्षण करने के लिए यहां पहंुचे और मिल के तोल कांटों की जांच में गन्ने से लदे वाहनों का वजन ठीक पाया गया। इस दौरान अध्यक्ष पंकज गोयल, सीजेएम सुरेश कुमार शर्मा, गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह तोमर, सह प्रबन्धक शिवकुमार सिसौदिया के साथ ही बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।