रुड़की। ( बबलू सैनी ) तहसील स्थित कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन राष्ट्र सम्मान संघ नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री भारत रत्न की 56वीं पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं, अधिवक्तागणों व युवाओं के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि शास्त्री जी देश के लिए एक ऐसा ज्वलंत उदाहरण हैं, जिन्होंने राष्ट्र की खातिर खाद्यान्न कमी पर भी राष्ट्र की जनता को खुशहाल माहौल दिया था और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश के किसानों व मजदूरों में जोश भरा था। उन्होंने देश की खातिर ताशकंद समझौते के समय 1966 में अपने प्राणों का बलिदान कर इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व उपाध्यक्ष बार एशोसिएशन सुनील गोयल, अभिनव, रविंद्रपाल वर्मा, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, मोहकम सिंह, नीरज चौहान, डॉ. सुजीत शर्मा, भाजपा नेता सुबोध शर्मा, अनुज आत्रेय, सचिन गोंड़वाल, कृष्णदत धीमान, अश्वनी भारद्वाज, ऋषिपाल बर्मन, नरेश नागियान, पंकज जैन, सोनू गुज्जर, आराध्य शर्मा, नव्या, सुमित बिरला आदि मौजूद रहे।