रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह )
आज मंगलवार को एसआई राजीव उनियाल कांस्टेबल दिनेश व कांस्टेबल प्रमोद शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था में लीन थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ए टू जेड के पास दो लड़के अवैध चाकू लिए घूम रहे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर दबिश दी गई, तो ए टू जेड के पास से 2 अभियुक्त जाबिर अली पुत्र स्वर्गीय नजीर मोहम्मद (30) निवासी जवाई खेड़ा थाना कलियर व दिलनवाज पुत्र उम्मेद (19) निवासी मुंबई वाला मदरसा थाना कलियर को पकड़ लिया, जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों को धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर अलग- अलग मु0अ0सं0 24/ 22 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम- जाबिर अली तथा मु0अ0सं0 25/ 22 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम-दिलनवाज पंजीकृत किया गया, बाद में अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वहीं दूसरी और पुलिस टीम द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग केके दौरान अभियुक्त शहजाद पुत्र रईस निवासी बढेडी राजपूताना को एक आदद देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ सोनाली पार्क पुल से गिरफ्तार किया, जिसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 23 /2022 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। बाद में अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई संजय नेगी, सिपाही विकास त्यागी व लईक अहमद शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share