रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज कोतवाली रुड़की के सोत-बी चौकी इंचार्ज संजय सिंह चेतक कर्मियों लईक अहमद व विकास त्यागी के साथ चौकी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग/गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति मैन मार्केट रुड़की में मनोज लाला की परचून की दुकान के आगे खड़ा है, जिसके पास तमंचा हो सकता है। इस सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम द्वारा एकदम से दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी ली गयी, तो एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अपना नाम सोहेल पुत्र हनीफ (20) निवासी ग्राम दरियापुर थाना कलियर बताया। साथ ही बताया कि पैसे की तंगी होने के कारण इस तमंचे से वह लोगों को डरा धमका कर पैसे की वसूली करता था। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा के आधार पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 22/22 धारा 25/3 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में दरोगा संजय नेगी, सिपाही विकास त्यागी व लईक अहमद शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार