रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह )
भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि रुड़की शहर की जनता नई सोच-विचार और ऊर्जा वाले जनप्रतिनिधि चाहिए और जनता के आह्वान पर ही वह विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं।
उक्त जानकारी उन्होंने आदर्शनगर स्थित एक वेंकट हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि आते है ओर पूरा कार्यकाल करके चले जाते हैं, लेकिन उन्हें विकास की परिभाषा तक मालूम नहीं होती। उन्होंने वायदा किया कि यदि जनता का प्यार उन्हें मिला तो, वह पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करेंगे। जिनकी कभी भी जांच कराई जा सकती है। वह अपने कार्यकाल को ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान शहर में समाजसेवी, व्यवसायिक के चिकित्सा पेशे के रुप में है। कहा कि उन्होंने भाजपा संगठन को रुड़की विधानसभा क्षेत्र से अपना आवेदन पत्र सौंपकर मजबूत दावेदारी पेश की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने टिकट नहीं दिया और जनता ने साथ दिया तो वह चुनाव मैदान में पूरे ज़ोरशोर से उतरकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रुड़की शहर की जनता ने भी शहर में परिवर्तन का मन बना लिया है और जनता उन्हें विधायक के रुप में देखना चाहती है। उन्होंने बताया कि शहर के व्यापारियों ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन देकर चुनाव में साथ देने का वायदा किया है। वहीं उन्होंने भी व्यापारियों व शहर की जनता को भरोसा दिया कि वह जीत के बाद उनकी आशाओं, अपेक्षाओ पर विश्वास पर खरा उतरकर ईमानदारी से कार्य करूँगा। प्रेसवार्ता में बिरमदास महाराज, अनिल वर्मा, मोहम्मद साजिद जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share