Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पति के गले पर चाकू से वार करने के मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने और तीन आरोपियों को दबोचा

पति के गले पर चाकू से वार करने के मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने और तीन आरोपियों को दबोचा

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 
19 दिसंबर को कोतवाली रुड़की पर वादी श्रीमती कुसुम पत्नी सोनी निवासी मिलाप नगर ढंडेरा हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त गणों द्वारा वादिया के पति के साथ मारपीट गाली- गलौज कर उनके पति के गले में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा स्कूटी में बैठकर फरार हो गये। इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 818 /21 धारा 307, 323, 324, 504 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, जिसके विवेचना उपनिरीक्षक रणजीत खनेडा के सुपुर्द की गई। विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन कर सुरागरसी करते हुए 25 दिसंबर को उक्त घटना में शामिल अभियुक्त राशिद उर्फ अली पुत्र मोहम्मद वाहिद निवासी मिलाप नगर कोतवाली रुड़की हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। इसी दौरान 28 दिसंबर को घटना के दौरान घायल हुए सोनी (35) निवासी मिलाप नगर ढंडेरा की उपचार के दौरान एम्स अस्पताल ऋषिकेश में मृत्यु हो गई, जिस पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/504 आईपीसी व 3(2)(V) SC ST ACT की वृद्धि की गई तथा विवेचना उच्च अधिकारीगण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी रुड़की को स्थानांतरित की गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त गणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु कोतवाली रुड़की पर प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए आज उप निरीक्षक रणजीत खनेडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलोर की तरफ से स्कूटी नंबर UK-17- L-1179 पर सवार होकर आ रहे उपरोक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्तगण जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र प्रीतम सिंह (27) निवासी 73 मिलाप नगर, ढंडेरा फाटक, रुड़की, मोनू गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता (20) निवासी ढंडेरा फाटक, शिव वाली गली, कोतवाली रुड़की, अंकित उर्फ हाजी पुत्र सतीश (23) निवासी गोल भट्टा, मिलाप नगर, कोतवाली रुड़की को ऊंचा पुल मोहनपुरा के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक रुड़की देवेंद्र चौहान, उप निरीक्षक रणजीत खनेडा, HCP मनोज कुमार, का अनिल शर्मा, अमित राणा, भीम दत्त व दीपेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share