रुड़की।  (भूपेंद्र सिंह )
झबरेड़ा पुलिस को विद्युत विभाग के (प्रभारी) जेई सतीश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि विजिलेंस ओर विद्युत विभाग की संयुक्त छापेमारी में दर्जनों लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगेहाथ हाथ पकड़ा गया। जिनके केबल काटकर उन पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने झबरेड़ा पुलिस से विद्युत विभाग की धारा 135 के अंतर्गत आरोपीगणों ओर कार्रवाई की मांग की। वहीं झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि इरफान, अख्तर, साईस्ता पत्नी तैयब अली, आकिल, नाजिम, जुल्फिकार पुत्र मुमताज, इसरार अहमद, इकबाल पुत्र बशीर, गुलफाम पुत्र सद्दीक, नरेश पुत्र हृदयराम, मुर्तजा, सलीम पुत्र नसीर, अब्दुल वहाब, सनवर, हनीफ पुत्र शरीफ, बिलकिश पुत्र परवेज, इंतजार पुत्र मुस्तुफा निवासीगण लाठरदेवा शेख, इनामुल हक, तहसीम पुत्र नसीर, लियाकत पुत्र अब्दुल, इस्लाम, वकीला पत्नी मुर्तजा, इस्तकार पुत्र इस्लाम, इमरान पुत्र लतीफ, मोहम्मद शमीम, रियासत पुत्र अहसान, मोहतसीम पुत्र मुमताज, गय्यूर पुत्र हारुन, इस्लाम पुत्र सुल्तान, मुशर्रफ पुत्र हारून निवासीगण हरजोली झोझा, सुखपाल निवासी भिस्तीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान उनके साथ टीम में एसडीओ वीरेंद्र सिंह बिष्ट उप खंड रामनगर, सौरभ कौशिक जेई (प्रभारी) व लाइनमैन शुभम, हर्ष व संदीप शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share