Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ सोलानीपुरम क्षेत्र में किया जनसंपर्क, नववर्ष के कलेंडर बांटने के साथ ही किया कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ सोलानीपुरम क्षेत्र में किया जनसंपर्क, नववर्ष के कलेंडर बांटने के साथ ही किया कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान

रुड़की। ( बबलू सैनी/ भूपेंद्र सिंह ) किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रुड़की विधानसभा सीट से पार्टी के प्रबल दावेदार सचिन गुप्ता ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया हैं। उनके द्वारा लगातार विभिन्न मौहल्लों व कॉलोनियों में जाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही हैं। इसके साथ ही वह नववर्ष के कलेंडर भी वितरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह सोलानीपुरम वार्ड में पहंुचे। जहां उन्होंने लोगों को कांग्रेस पार्टी की उपलब्धिंया गिनाई। साथ ही भाजपा की नाकामियां गिनाते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। डीजल- पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। सभी खाद्य पदार्थ महंगे हैं। रसोई का बजट बिगड़ रहा हैं। सरकार ने तीन मुख्यंमत्री बदले, लेकिन विकास ढाक के तीन पात रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा जनहित की जो योजनाएं चलाई गई थी, उन्हें इस निकम्मी सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया और अब खनन माफियाओं का बोल-बाला हैं। आम जनता के अधिकारी काम नहीं करते। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी सरकार के नेताओं को सबक सिखाने का काम करें तथा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जितायें, ताकि फिर से प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन सके ओर शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पी सकें। जनसंपर्क के दौरान युवा कांग्रेसी नेता लवी त्यागी, मनोज जैंथ, जसविंदर सिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष मो. मुबशशिर, रीतू कंडियाल आदि अनेक कांग्रेसीजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share