रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार के सभी कर्मचारियों का 26वें दिन भी धरना जारी रहा और कार्य का बहिष्कार रखा। इस दौरान डीएफओ धर्म सिंह मीणा के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बदसलूकी के खिलाफ जोरदार नारे लगाये गये तथा इनका स्थानांतरण होने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही।
आज की अध्यक्षता आशीष उप्रेती व संचालन किरण रावत ने किया। आज धरना स्थल पर राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चुतर्थ वर्गीय कर्मचारी एसो. के प्रांतीय महामंत्री के.के. तिवारी व अशोक कुमार द्वारा उत्तराखण्ड फॉरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति को अपना पूर्ण समर्थन दिया गया। इस दौरान गंगू प्रसाद जनपदीय अध्यक्ष, विनोद कुमार महामंत्री द्वारा धरना स्थल पर आकर कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ अपना समर्थन दिया गया। साथ ही अधिकारी के दबाव में भागे व सहयोग न करने वाले कर्मचारियों की निंदा भी की गई। इस दौरान डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा किये जा रहे तानाशाही रवैये और दमनात्मक कार्रवाई के तहत परिसर में पुलिस कर्मी बुलाकर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। इसी के तहत एक समिति गठित कर कार्यालय मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के चार्ज मंें रखी गई अलमारियों के ताले तोड़े जाने के लिए पत्र जारी किया गया। यह कार्रवाई अव्यवहारिक हैं। धरना-प्रदर्शन में कुंवर सिंह, महेश सिंह, राजबीर सिंह, बी.आर. रमन, दिनेश लखेड़ा, रणबीर सिंह रावत, गुलफाम, सुरेश, आशीष उप्रेती, अनुज सैनी, अरूण सैनी, हरीश ध्यानी, नरेन्द्र कुमार, बालम नेगी, महेशा सिंह पंवार, पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, बबीता, सुशीला, निशा, ज्ञानी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार