रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा नई गाईडलाईंस जारी कर दी गई हैं। साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं। शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों को जागरूक करते हुए मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। आज गोल चौराहे पर तैनात टैªफिक पुलिस एएसआई सुशील कुमार सैनी ने चैकिंग के दौरान कई वाहन चालकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही कई लोगों के चालान भी काटे और उन्हें हिदायत दी कि बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मास्क जरूर लगायें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेनिटाईजर का प्रयोग करंे और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए सख्ती से गाईडलाईड का पालन कराया जा रहा हैं और उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए उनके चालान भी काटे जा रहे हैं।