रुड़की। (बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह )
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस रुड़की के दरोगा एसआई संजय सिंह नेगी, कांस्टेबल रामवीर सिंह व विपिन द्वारा चौकी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान कलियर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया, तो वह भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक पुत्र अतर सिंह निवासी देहरी, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी जगजीतपुर, निरंजनी अखाड़े के सामने थाना कनखल की जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ, जबकि दूसरे व्यक्ति हिमांशु पुत्र नौरत्तू निवासी ग्राम कुतुब खेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 11 /22 व 12/22 धारा 25/3 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ के बाद आज अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया टीम में एसआई संजय सिंह नेगी, एचसीपी महेंद्र सिंह नेगी, सिपाही रामबीर, विपिन शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार