रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रभारी सचिव कुलदीप सिंह तोमर, लिपिक विपिन कुमार के साथ इकबालपुर मिल परिसर में पहंुचे और उन्होंने तोल कांटों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी तोल-कांटे दुरूस्त पाये गये। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव कुलदीप तोमर ने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर भी मिल के अध्यक्ष पंकज गोयल, सीजीएम सुरेश शर्मा से उनकी मुलाकात हुई। जिस पर मिल प्रबन्धन ने बताया कि 10 दिसम्बर तक की एडवाईज तैयार की जा रही हैं, और शनिवार तक इसका भुगतान समिति को भेज दिया जायेगा। एक सवाल के जवाब में प्रभारी सचिव ने कहा कि गेट के किसानों की पर्चियों की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा प्रतिदिन एक कॉलम काटा जा रहा हैं, ताकि प्रत्येक किसान तक गन्ने की पर्ची पहंुच सके और वह समय पर अपना गन्ना मिल में सप्लाई कर सके।