रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) झबरेड़ा में आज सैनी समाज द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा करने पर विधायक देशराज कर्णवाल को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सनद रहे कि 2 जनवरी को सूबे के मुखिया द्वारा यहां घोषणा की गई थी कि शिव चौक के पास महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। इस घोषणा से पहले ही लोनिवि रुड़की द्वारा एनओसी जारी की गई थी। अब यह मूर्ति यहां स्थापित की जायेगी। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि हम सबके मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महात्मा ज्योतिबा फूले गुरू थे और भाजपा की सरकार सबका-साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नारे के साथ आगे बढ़ रही हैं। इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए कई अन्य घोषणाओं का भी लाभ मिलेगा। इस दौरान कर्णवाल ने कहा कि सैनी समाज ने उनका जो सम्मान किया हैं, वह उसे कभी भूल नहीं पायेंगे ओर इसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। इससे पूर्व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा स्थापित करने के लिए फीता काटकर शिलान्यास किया तथा गणमान्य लोगों के साथ र्5 इंट रखकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, राजपाल सिंह सैनी, आत्माराम सैनी, सुरेश सैनी, रघुवीर सिंह सैनी, यशपाल सैनी, समय सिंह सैनी, राजकुमार सैनी, तेलराूम सैनी, डॉ. फूल सिंह सैनी, डॉ. पहल सिंह सैनी, राजेन्द्र सैनी, राम सैनी, संजीव सैनी समेत बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।