रुड़की। ( बबलू सैनी ) गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति में आज विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह समिति उत्तराखण्ड में एक विशाल समिति हैं और भविष्य में एक आदर्श समिति के रुप में स्थापित? होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समिति को उंचाईयों तक ले जाने का काम सुशील राठी परिवार का हैं। जिसका श्रेय सुशील राठी को जाता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से गन्ना किसानों को और अधिक सुविधाएं दी जाये। उनका यह प्रयास भी सराहनीय हैं। वहीं प्रतिनिधि एवं संचालक सुशील राठी ने काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरजौली जट्ट में एक 100 मिट्रिक टन के उर्वरक बिक्री केंद्र का लोकार्पण, समिति की वेबसाईट का शुभारम्भ, गन्ना कृषकों के लिए पहचान-पत्र, इंक्वायरी कार्ड के साथ ही कयोस्क मशीन, कृषक सूचना तंत्र का लोकार्पण द्वारा किया गया। समिति में एक मशीन स्थापित की गई, जिस पर कृषक अपना पहचान-पत्र इंक्वायरी कार्ड रखते ही उसकी समस्त जानकारी मशीन स्वयं बोलकर प्रदर्शित करेगी। सरकार ने गन्ना किसानों के हितों के लिए गन्ना मूल्य में 29 रुपये 50 पैसे प्रति कुंतल की वृद्धि की और 14 दिन में गन्ने का भुगतान कराकर किसानों को लाभ पहंुचाने का काम किया। वहीं सुशील राठी ने मांग करते हुए कहा कि समिति किराये के भवन में चल रही हैं, इसे एक नया भवन लीज पर उपलब्ध कराया जाये तथा किसानों का कृषि यंत्र तथा सब्सिडी भी दिलाई जाये। इन सभी मांगों पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इन्हें जल्द पूरा किया जायगा। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, सहायक आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश चौधरी, समिति अध्यक्ष रेणू रानी, संचालक प्रेम सिंह, अनिल कुमार, ओमपाल, मंडी अध्यक्ष डॉ. मधु, ऋषिपाल बालियान, मास्टर नागेन्द्र सिंह, अंकित कपूर, दिनेश कुमार, जितेन्द्र नागर, सोनू धीमान के साथ ही बड़ी संख्या में किसान एंव चीनी मिल के अधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share