रुड़की। बबलू/ भूपेंद्र सिंह
धनौरी स्थित पीएनबी बैंक शाखा के निकट गौरव ई-वाहन एजेंसी का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी व ज्वालापुर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार भूप सिंह ने फीता काटकर व हवन-पूजन कर किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के दौर में यह इलेक्ट्रिक वाहन स्कूटी-स्कूटर मील का पत्थर साबित होंगे और गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों के बजट में लाभदायक होगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का ही है, क्योंकि इस महंगाई में अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन आम आदमी की पकड़ से दूर होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह शोरूम घाड़ क्षेत्र में आता है और यहां के लोगों, किसानों व मजदूरों के लिए यह वाहन काफी लाभदायक होंगे। इससे पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी भूप सिंह का एजेंसी स्वामी रवि सैनी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं एजेंसी स्वामी रवि सैनी ने बताया कि इन स्कूटी-स्कूटर की 3 घंटे की चार्जिंग में 90 किमी तक चलने की क्षमता है। इनका मेंटेनेंस जीरो है। जबकि जल्द ही यहां किस्तों की भी शुरुआत होने जा रही है, यदि कोई व्यक्ति एक मुश्त रकम से वाहन नही खरीद पाता, तो वह लोन के माध्यम से वाहन को खरीद सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह वाहन आम आदमी के बजट को देखते हुए बनाये गए है ओर बेहद कम कीमत पर इनकी बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां अन्य एजेंसियों द्वारा मंहगी-महंगी कीमती वाहनों की वसूली जाती है, उसके मुकाबले यह मंत्र 51 हजार से इनकी कीमत शुरू है। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहन स्कूली बच्चों के लिए भी बेहद लाभकारी है। एक तो यह वजन में भी हल्के है और एक बार की चार्जिंग में 90 किमी तक चल सकेंगे। साथ ही बताया कि इनका बैटरी बैकअप बेहद शानदार है और कटआउट चार्जिंग है, जो अपने आप चार्ज पूरा होने के बात कट लग जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह वाहन डायल कंपनी के है और लेड ऐसिड के साथ ही लिथियम में भी उपलब्ध है। यह एडवांस सुविधाओं से सुसज्जित है। इस मौके पर गौरव सैनी, अमित सैनी, पंकज सैनी, विपिन, अशोक, अतुल गिरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share