रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री जुगेन्द्र सिंह ने कृष्णानगर स्थित श्रीराम पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को 2 हजार पतंग बांटी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे जिलाध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे पतंग उड़ाकर खुशी का इजहार करते हैं। रंग-बिरंगी पतंगे हमें एकता के सूत्र में बांधने का संदेश देती हैं। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी जुगेन्द्र सिंह की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और बच्चों के हित में इसे एक बड़ा कदम बताया। वहीं इस मौके पर बोलते हुए जुगेन्द्र सिंह ने सभी को नववर्ष व बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चे पतंग उड़ाने के शौकीन होते हैं। इसे देखते हुए उन्होंने पतंग बांटने का निर्णय लिया। साथ ही सभी बच्चों से आहवान किया कि पतंग को खुले मैदान में उड़ाये न कि घरों की छत पर। साथ ही कहा कि चीनी मांझे का पूर्ण बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार पतंग बांटने का हैं। वह जल्द ही क्षेत्र में जाकर बच्चों को उपहार स्वरुप यह पतंगे भेंट करेंगे।