रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर विधानसभा के ग्राम मानक मजरा में बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का मुस्लिम समाज के बुजुर्गों व युवाओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही कहा कि वह अपने बड़े भाई स्व. सुरेन्द्र राकेश के सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात आपकी सेवा करने में लगे हुये हैं। उनका सपना था कि भगवानपुर में मैडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज बने, स्टेडियम बने, रोड़वेज बस अड्डा बने, हर गांव को सड़क से जोड़ा जायेे, लेकिन पिछले 7 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधि चैन की नींद सोये रहे। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि बड़े स्व. सुरेन्द्र राकेश के समय में रुके हुये कार्यों को पूरा करने का काम करूंगा। इसमें आपके आशीर्वाद की जरूरत हैं। इस दौरान सभी लोगों ने उन्हें भरोसा दिया कि आगामी चुनाव में वह उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। इस मौके पर हाजी रिजवान, मो. मुस्तफा, तनवीर गौर, शिवांग गौर, भूरा अंसारी, राव युनुस, राव जमशेद, राव आरिफ, जुल्फान अंसारी, सोनू कश्यप, पंकज सैनी, अहसान, अमीर हसन, संजय सैनी, अमरीश सैनी, अंकित समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।