रुड़की। ( बबलू सैनी )
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जाने वाले देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ (रजिस्टर्ड) के कर्मचारियों के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने 1 बस और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की है। संघ के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि संघ के नगर निगम अंतर्गत आने वाले सफाई कर्मी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का जल्द घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से उनकी मांगे अधर में लटकी हुई थी। बार-बार सरकार से पत्राचार करने के बावजूद भी उन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया और उनके इस कार्यक्रम में जो भी उनसे बन पड़ेगा, वह हर संभव करेंगे। साथ ही सरकार से भी मांग करेंगे कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द माना जाए, क्योंकि कर्मचारी अपनी सही मांगों को लेकर प्रदर्शन को बाध्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी सहयोग की आवश्यकता हुई, तो वह कर्मचारियों के लिए हर समय तत्पर है।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
सीएम आवास का घेराव करने जाने वाले सफाई कर्मचारियों को सचिन गुप्ता उपलब्ध करायेंगे बस व खाद्य सामग्री
