रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज झबरेड़ा मंडी के प्रांगण में आयोजित रबि कृषक महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों व मजदूरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। उन्हांेने कहा कि किसान देश का अन्नदाता हैं, जिसकी सरकार को चिंता हैं। इसीलिए उनकी सरकार ने इस बार गन्ने के दामों में भारी बढ़ोतरी की। ताकि किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके। साथ ही कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर भी सरकार गम्भीर हैं, सभी मिलों को निर्देशित किया गया है कि वह समय पर किसानों का गन्ना भुगतान करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
साथ ही कहा कि पूर्व की सरकारों ने प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। जबकि उनका कार्यकाल सिर्फ 5 माह का ही हुआ हैं, लेकिन उन्होंने इस छोटे से कार्यकाल में 500 निर्णय लिये और उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान-मजदूरों के साथ खड़ी हैं। यही कारण है कि आज प्रदेश तरक्की ओर अग्रसर हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश में 24 हजार पद रिक्त पड़े हुये थे, जिनमें भर्ती के लिए उनकी सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
साथ ही कहा कि पुलिस विभाग में भी लंबे समय से कोई भर्ती नहीं हो रही थी, लेकिन उन्होंने जनता का मुख्य सेवक बताते हुए इस भर्ती को सुचारू कराया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय गरीब व असहाय परिवार के बच्चे बिना लेपटॉप व मोबाईल फोन के अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाये थे, उन्होंने पिछले दिनों ही प्रदेश के 2 लाख 65 हजार बच्चों को लेपटॉप वितरित कर उनकी पढ़ाई को सुचारू कराया। यही उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एक नई योजना का शुभारम्भ किया जा रहा हैं, जिसका नाम ‘स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड’। इसके साथ प्रत्येक गांव में जिम खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले यहां की सडकें खराब थी, लेकिन आज प्रदेश के चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया गया हैं। ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर विधायक देशराज कर्णवाल ने बोलते हुए कहा कि प्रदेश की धामी सरकार किसान, मजदूर व सर्वसमाज के हितों के लिए प्राथमिकता के साथ काम कर रही हैं और यही कारण है कि हमारा प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ रहा हैं। उन्होंने झबरेड़ा आगमन पर सीएम धामी व सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। वहीं झबरेड़ा को कई सौगात देने पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने सीएम धामी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि जो सौगात उन्होंने यहां दी हैं, उसका हमें लंबे समय से इंतजार था।