रुड़की। ( बबलू सैनी ) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा बुनियादी व्यवसाय एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत खानपुर ब्लॉक के कलसिया गाँव में प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें युवाओं व महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र पर युवाओं को 3 माह तक व्यवसाय से सम्बन्धित सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे महिलायें अपना खुद का व्यवसाय कर सकेंगी।
नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर, पढ़ाई लिखाई के बावजूद कई महिलाएं किसी प्रोफेशनल कोर्स के अभाव में जिंदगी भर चौके, चूल्हे तक ही सीमित रह जाती हैं। जिससे उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ता है। इन्हीं मुसीबतों की एक कड़ी रोजगार से जुड़ी हुई है। जिसका प्रमुख कारण रोजगार के अवसरों पर पुरुषों का वर्चस्व भी रहा है। लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के भरपूर अवसर हैं। इनमें से एक है सिलाई का काम, सिलाई एक कला है। हर महिला में यह कला थोड़ी बहुत होती ही है। बस, जरूरत होती है इसे निखारने की और यह काम आसान कर देती है सिंगर स्विंग मशीन। सिलाई एक ऐसी कला है जिसे महिलाएं अपने घर पर रह कर भी कर सकती हैं। इससे अच्छी आमदनी के साथ-साथ घर-परिवार की देखभाल और उनका साथ भी लगातार बना रहता है। यही कारण है कि महिलाओं में सिलाई सीखने की लगन सब से अधिक देखी गई है। प्रशिक्षक श्रीमती रश्मि ने महिलाओं को पूर्ण रुप से परिपूर्ण करने का वादा किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व स्वयंसेवक दीपक कुमार, आगंडवाड़ी मानिता, पंकज कुमार, सीमा, नीलम, अरविंद, ज्योति, सपना सहित 44 युवा मौजूद रहे।
उत्तराखंड
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार