रुड़की। ( बबलू सैनी )
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आप सभी लोगों को बाबा साहेब द्वारा दिए गए वोट के अधिकार का प्रयोग कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करनी है, ताकि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर आपके हक हकूक की लड़ाई लड़ सके।
पूर्व मंत्री यशपाल आर्य आज मंगलौर में विधायक काजी निजामुद्दीन द्वारा आयोजित “आरक्षित वर्ग को रोजगार दो” कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में वह घुट-घुट कर जीये और यही कारण रहा कि उन्होंने दलित व पिछड़े समाज के आरक्षण की बात ना माने जाने पर अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि आज देश-प्रदेश में हालात यह है कि कोई भी गरीब, मजदूर व दलित तथा पिछड़े वर्ग की बात नहीं करता। वह सिर्फ सत्ता हथियाने तक सीमित है और यही हथकंडा वह चुनाव में भी आजमायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घमंड में इतना चूर है कि उन्होंने चुनाव से पहले ही 60 पार का नारा देना शुरू कर दिया है। यह घमंड जनता आने वाले चुनाव में दूर करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ा वर्ग की आवाज को उठाया लेकिन भाजपा की इस निकम्मी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। इस सरकार में सिर्फ सीएम बदलने का काम किया गया और इस प्रदेश को बारी बारी से लूटा। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के साथ आज भी दमनकारी नीति अपनाई जाती है। प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं हुई, जिनमें आज तक दलित समाज न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाया। उन्होंने उत्तरकाशी में हुई एक दलित युवती के साथ बलात्कार की घटना का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दलितों का अधिकार छीना है और हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से है। हमें एक रास्ते पर चलना है, जो कांग्रेस की ओर जाता है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के घोषणा पत्र में दलित समाज की समस्याओं शामिल करायेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान काग्रेस पार्टी से ही है। कार्यक्रम को विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर गयूर प्रधान, चेयरमैन इस्लाम चौधरी, वीरेंद्र जाति, राव रिजवान, गजेंद्र कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राठौर, राव आफाक आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।