रुड़की। ( भूपेन्द्र सिंह )
ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को “जय बजरंग बली” के जयकारों से हनुमान मंदिर गूंज उठे। इस दौरान भाजपा नेता मनोज तोमर ने अम्बर तालाब स्थित बजरगं बली के दरबार में जाकर उनकी आराधना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।


हनुमान मंदिर के पुजारी आचार्य रजनीश शास्त्री ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह में ही हुई थी। यही वजह है कि इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार का बड़ा महत्व है। अंतिम बड़े मंगलवार को भोर पहर से ही सभी हनुमान मंदिरों के कपाट खोल दिए गए। भक्तों ने सबसे पहले बजरंग बली के दर्शन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद सभी ने वहां मौजूद लोगों को भी प्रसाद वितरित किया। भाजपा नेता मनोज तोमर ने अम्बर तालाब स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया। मनोज तोमर लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बड़ा पूण्य मिलता है। इस दौरान विकास वर्मा, हरीश नेगी, सुशील कश्यप, अनुज तोमर, रोहन सैनी, धीरज शर्मा, नीरज तोमर, कुलदीप सिंह, संजीव चौधरी, प्रथम तोमर, गौरव मलिक, प्रियम तोमर, अहम तोमर, आयुष सैनी, राजा, राहुल सैनी, मयंक पवार, हरवीर, प्रियांशु, संतोष देवी, सुषमा सिंह, मोनिका तोमर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share