Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा पुलिस ने पकड़ा मुर्गी फार्म से मुर्गी दाना सीड चोरी करने वाला आरोपी

झबरेड़ा पुलिस ने पकड़ा मुर्गी फार्म से मुर्गी दाना सीड चोरी करने वाला आरोपी

रुड़की। ( बबलू सैनी ) अधिकारियों के निर्देश पर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए झबरेड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। आज झबरेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के शीतलपुर तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक अभियुक्त को मय टैम्पों संख्या यूपी -11 बीटी 3566 पर छः कट्टे मुर्गी दाना फीड के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि यह मुर्गी दाना उसने धर्मपुर के मुर्गी फार्म से चोरी किया था। जिसे वह देवबंद ले जा रहा था। इस सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्दुल पुत्र महबूब अली निवासी मौहल्ला पीपलतला थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर, हाल किरायेदार मेहताब पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला इकराम रामपुर मनिहारान बताया। बाद में लिखा-पढ़ी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद, दरोगा हाकम सिंह, सिपाही नसीरुद्दीन, नूर हसन व रणबीर सिंह शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी आसिफ पुत्र इसरार निवासी गोपाली थाना देवबंद को एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share