रुड़की। आज सोमवार को भी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी कार्यालय परिसर में धरने पर डटे रहे। जहां समस्त कर्मचारियों द्वारा डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बदसलूकी के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं प्रदेशभर में वन विभाग के कार्यालय में कार्य बहिष्कार के चलते सन्नाटा छाया रहा। सभी राजकीय कार्य ठप्प रहे। धरना स्थल पर कुंवर सिंह अध्यक्ष रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद हरिद्वार तथा मनोज नवानी अध्यक्ष चिकित्सा विभाग हरिद्वार अपने कई दर्जन साथियों के साथ धरना स्थल पर पहंुचे और कर्मचारियों की मांग पूरी न होने तथा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही बंद न होने तक आन्दोलन में पूरी तरह साथ देने का भरोसा दिया। वहीं उत्तराखण्ड फॉरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक से वार्ता कर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर डीएफओ धर्म सिंह मीणा के अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरण करने की मंाग की गई। जिस पर उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत से वार्ता कर शीघ्र कार्यवाही अमल में लाने का आश्वासन दिया। इसी बीच डीएफओ धर्म सिंह मीणा आज धरना स्थल पर पहंुचे और कर्मचारियों को पुनः तोड़ने व दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे अभी वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड बनना हैं, कहां भगोगे। जिससे स्पष्ट होता है कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं हैं तथा कर्मचारियों के उत्पीड़न को सही मान रहे हैं। वहीं उत्तराखण्ड फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसेसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी, उत्तराखण्ड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल एसोएिसशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की। जिसमें फैडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री के समक्ष डीएफओ धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण का मुद्दा रखा। साथ ही कहा कि यदि शीर्घ कर्मचारी हित में निर्णय न आया, तो समस्त कार्यालयों में कार्य बहिष्कार/हड़ताल होगी। इस पर मंत्री द्वारा शीघ्र ही प्रकरण का निस्तारण कर मीणा के स्थानांतरण की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्रमुख वन संरक्षक द्वारा कल (आज) सायं 4 बजे तक मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षण शिवालिक वृत्त, प्रांतीय वनाधिकारी हरिद्वार के साथ प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन व संयोजक सचिव पफॉरेस्ट संघर्ष समिति हरिद्वार से वार्ता रखी गई हैं। धरने पर कंवर सिंह, महेश सिंह, मनोज नवानी, एसएसन शर्मा, राजबीर सिंह, हरीश भट्ट, प्रसाद भट्ट, सुरेन्द्र चौहान, रणबीर सिंह रावत, दिनेश लखेड़ा, पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, संजय सागर, रंजन कुमार, रामकुमार वर्मा, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी, अरूण सैनी, अनुज सैनी, बबीता, सुरेश, गुलफाम, निशा समेत बड़ी संख्या में कर्मचरीगण मौजूद रहे।