रुड़की। आज कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम खंजरपुर में गुरुद्वारा चौराहा के पास आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान, हल्का प्रभारी द्वारा ग्रामीणों एवं संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें ग्राम खंजरपुर के सीएलजी सदस्यों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य, ग्राम चौकीदार तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की गई तथा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले, चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित करने का सुझाव दिया गया तथा ग्राम/स्थानीय स्तर पर आपसी रंजिश छोटे-छोटे झगड़े तथा पूर्व की रंजिश को देखते हुए चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर सूचनाओं का आदान प्रदान करने के संबंध में लोगों से अपील की गई। साथ ही लोगों को ;सोशल मीडिया साइटों/व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्रामद्ध पर बिना सोच विचार किए किसी किसी भी प्रकार की फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने के संबंध में भली-भांति अवगत कराया तथा क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान ग्रामवासियों से चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु तथा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं एवं उसके समाधान हेतु सुझाव लिए गए तथा थाना स्तर पर समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ग्राम वासियों को आश्वस्त किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share