रुड़की। जनहित सेवा संगठन की ओर से आज तुलसी दिवस सिविल लाईन स्थित शिव मंदिर के सामने तुलसी पूजन व तुलसी वितरण कर मनाया गया। सर्वप्रथम तुलसी की पूजा की गई, तत्पश्चात् तुलसी आरती की गई। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने तुलसी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन सभी को तुलसी की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि तुलसी हर समय आक्सीजन छोड़ती हैं। महिला अध्यक्षा रिता अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को सुबह-शाम तुलसी पूजन जरूर करना चाहिए। जिस घर के आंगन में तुलसी होती हें, वहां कोई भी बुरी नजर नहीं आती। सौरभ बंसल ने कहा कि हमारा संगठन काफी वर्षों से तुलसी बांटने का कार्य करता आ रहा हैं ओर पूरे शहर में पेड़ लगाने व उनकी देखभाल भी करता रहा हैं, चाहे वह कहीं भी किसी के द्वारा लगाये गये हो। उनकी भी देखभाल की जाती हैं। रवि त्यागी ने कहा कि संगठन हर कार्य समाज के लिए करता हैं, वह चाहे कोई भी कार्य हो। रवि ने कहा कि यह संगठन पार्कांे की सफाई से शुरू किया गया था। उसके बाद सफाई अभियान, पोड़-पौधे लगाने, नहर पटरी पर सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद गड्ढों को भरने का भी काम किया गया। उन्होंने कहा कि जनहित सेवा संगठन लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता आ रहा हैं। इस मौके पर सौरभ बंसल, रवि त्यागी, रिता अग्रवाल, बिना, कुसुम, सौरभ, अमित अग्रवाल, युग, दामिनी, अभिषेक गुप्ता, आकाश गोयल, नमिता, अक्सरा, काव्या, भारती समेत बड़ी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share