रुड़की। ( बबलू सैनी ) योगगुरु बाबा रामदेव शाम के समय अचानक कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह पर पहुंचे। जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादरपोशी की। इस दौरान निजी दौरा बताते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी और फोटो एवं वीडियो बनाने की भी मना कर दी।
योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार शाम अचानक पिरान कलियर पहुंच गए। उन्हें कलियर में देख लोगों की भीड़ उनके आसपास आ गयी, तो वहीं मीडिया कर्मी भी कवरेज के लिए उनके पास चले गए। लेकिन बाबा के सुरक्षाकर्मियों ने सभी को मोबाईल कैमरा बन्द करने की बात कही। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने स्वयं मीडिया कर्मियों को किसी प्रकार के फोटो और वीडियो बनाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उनका यह निजी दौरा है। वहीं बाबा रामदेव सीधे दरगाह साबिर पाक गए और उन्होंने वहां चादर और फूल पेश किये। उन्होंने साबिर पाक से क्या दुआ मांगी यह भी गोपनीय ही रखा। यह पहला वाक्या है, जब बाबा रामदेव साबिर पाक दरगाह में पहुंचे हैं। वहीं रामदेव का दौरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान तहसीलदार चंद्र शेखर वशिष्ठ, सीओ रुडकी विवेक कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, लक्ष्मण, लेखपाल सलीम अहमद, सुपरवाइजर राव सिकन्दर हुसैन, राव सारिक नियाजी, इंतखाब आलम, मोहम्मद मुस्तकीम, इब्राहिम, इलयास, आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार