रुड़की। किसान सेवा सहकारी समिति झबरेड़ा में हुई 4 फर्जी नियुक्तियों को लेकर समिति के 8 निदेशक व भाकियू (क्रांति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी शुक्रवार को किसानों के साथ समिति में पहंुचे और धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि जब तक इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना-प्रदर्शन इसी प्रकार लगातार जारी रहेगा। इस दौरान उनकी समिति के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता हुई। जिसके बाद उन्होंने समिति के कार्यालयों में अपना ताला जड़ दिया।

इस दौरान समिति कर्मियों ने भी अपने ताले लगाये। साथ ही विकास सैनी ने कहा कि सोमवार को दल-बल के साथ वह फिर से समिति में आकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं मौके पर मौजूद निदेशकों ने चेयरमैन राहुल चौधरी व तत्कालीन एमडी अभिषेक पर रिश्वत खोरी कर फर्जी नियुक्ति करने का गम्भीर आरोप लगाया। साथ ही कहा कि धोखधड़ी से उनके कोरे कागज पर हस्ताक्षकर कराये गये। बाद में जब नियुक्ति किये गये लोगों के चैक बैंक को भेजे गये, तब उन्हें पता चला और उन्होंने इन्हें रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के साथ केवल एक निदेशक हैं और कोई नहीं। उन्होंने कहा कि इन फर्जी नियुक्तियों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसे लेकर उनका पिछले कई दिन से लगातार धरना-प्रदर्शन चल रहा हैं। इस मौके पर निदेशक बबलू, बालेन्द्र उर्फ बाबूराम, सुदेश, सुशील, रविन्द्र, कमलदीप, बबली देवी के साथ ही भाकियू (क्रांति) के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, प्रदेश सचिव रमेश चौधरी, जिलाध्यक्ष ईश्वर पाल, नगर अध्यक्ष अभिषेक, ग्राम अध्यक्ष सुधीर पंवार, महकार सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share