रुड़की।
विगत दिनों समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता द्वारा सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ द्वारा झबरेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती कर दी गयी है। जिसके बाद उन्होंने सीएमओ का आभार प्रकट किया।
झबरेड़ा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता की लगन और मेहनत काम आई। आखिर कार झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सप्ताह में 3 दिन के लिए डॉक्टर मिल ही गया है। अब लस्बे के लोगों को काफी राहत मिलेगी। समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं है। उनके पत्र का संज्ञान लेकर आज सीएमओ हरिद्वार ने झबरेड़ा में डॉक्टर की तैनाती कर दी है। वहीं समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह तैनाती कस्बे के हित में होगी, जिससे कस्बेवासियों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का आभार जताया।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार