रुड़की। अधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी जुआ, सट्टा, शराब को रोकने के लिए झबरेड़ा पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार को अभियुक्तगणों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ धारा 60/ आबकारी अधिनियम के तहत झबरेड़ा थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि अवैध मादक पदाथों की तस्करी व जुआ, सट्टा में लिप्त अन्य अभियुक्तगणों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसी कड़ी में पुलिस ने अमित राणा पुत्र स्व. जयपाल सिंह राणा निवासी भलस्वागाज के पास से 42 पव्वे अवैध देशी शराब, तरूण कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी टिकौला कलां के पास से 48 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किये। पुलिस टीम में कां. भूपेन्द्र आदित्य, नीरज, संदीप रावत, संजय नेगी शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर वांरटी राम सिंह पुत्र मनफूल निवासी लाठरदेवा हुण को एक सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसे आज पकड़ लिया गया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
अपराध
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार