रुड़की। कार पर फर्जी नेम प्लेट लगाने के आरोप में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में भीम आर्मी के पूर्व जिला महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार को सीज कर मामले में आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली के उप निरीक्षक की ओर से दर्ज मुकदमंे के अनुसार 4 दिसम्बर को उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पंवार और कॉन्स्टेबल विनोद चपराना ने एक कार को संदिग्ध लगने पर कार को अपने कोतवाली में रखा था, इसके साथ ही कार मालिक को कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन कई दिन बाद भी कार स्वामी परवेज सुल्तान कार के कागज पुलिस को नही दिखा पाया। वहीं नम्बर प्लेट के आधार पर कागजों की पड़ताल पुलिस ने करनी चाहिए, तो वह नम्बर प्लेट ही कार की नही निकली। एआरटीओ कार्यालय से पता लगा कि इस नम्बर प्लेट की कार पंजीकृत नही है। पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चलाने के आरोप में परवेज सुल्तान के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। परवेज पूर्व में भीम आर्मी का जिला महासचिव रहा है। इसके साथ ही कार को भी सीज किया है।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार