रुड़की। आगामी 2022 के विधानससभा चुनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलडा में स्थित पंचायत घर में क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान, हल्का प्रभारी राजीव उनियाल द्वारा ग्राम वासियों एवं संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें ग्राम बेलडा के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य, ग्राम चौकीदार तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सीओ विवेक कुमार द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की गई तथा चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वाले/चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का सुझाव दिया गया। ग्राम/स्थानीय स्तर पर आपसी रंजिश, छोटे-छोटे झगड़े तथा पूर्व की रंजिश को देखते हुए चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के संबंध में लोगों से अपील की गई। साथ ही ग्रामवासियों से चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु तथा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं एवं उसके समाधान हेतु सुझाव लिए गए, जिसका थाना स्तर पर समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ग्राम वासियों को आश्वस्त किया गया।