रुड़की। सिविल लाईन कोतवाली अन्तर्गत शेरपुर के लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर सीवर का गंदा पानी टैंकर में भरवाकर आबादी क्षेत्र में खुलेआम डलवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि जब इस संबंध में उक्त व्यक्ति से एतराज किया गया, तो वह आपा खो बैठा और उलटे ग्रामीणों से अभद्रता करने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि खुले में सीवर की गंदगी डालने से भयंकर बीमारी फैलने की आशंका हैं। क्यांेकि यहां चारों ओर बदबू फैल रही हैं और जहरीले मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। मना करने के बावजूद भी उक्त व्यक्ति अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जलद से जल्द उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। एक ओर देश में कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा बना हुआ हैं, वहीं कुछ तथाकथित लोग अन्य लोगों को बीमारियां परोसने का काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना जनहित में जरूरी हैं। अब देखने वाली बात यह है कि जेएम ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाते हैं? साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस भी उक्त टैंकर को सीज नहीं कर पा रही हैं। जो बड़ी चिंता का विषय हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पर्यावरण को लेकर एक ओर जहां सरकार गम्भीर हैं, वहीं यह लोग प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। अब उक्त व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share