रुड़की। मकतूलपुरी स्थित थ्री-डी प्रोपर डांस एकेडमी में ‘हुनर’ सीजन-2 के ऑडिशन कराये गये। जिसमें बच्चों ने डांस, मॉडलिंग के ऑडिशन दिये। इस ऑडिशन में करीब एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। ऑडिशन के आयोजक कपिल सैनी ने बताया कि एकेडमी का उद्देश्य होनहार बच्चों की प्रतिभा निखारकर उन्हें आगे बढ़ाना हैं। ताकि वह एकेडमी के माध्यम से मॉडलिंग व डांस सीख कर अपने पैरों पर खड़े हो सके और इस क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं और बच्चों का रुझान डांस व मॉडलिंग के क्षेत्र में अधिक होता हैं। उनका प्रयास है कि जो भी बच्चा उनकी एकेडमी सीखने के लिए आये, वह कामयाब होकर ही निकलें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऑडिशन में प्रतिभाग करने से बच्चों की झिझक दूरी होती हैं, जिसके बाद बच्चे अपने हुनर का खुलकर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। इस मौके पर ऑडिशन कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने एकेडमी के ऑनर कपिल सैनी व समीर को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि बच्चे कोमल होते हैं और छोटी अवस्था में वह प्रतिभावान बनकर एक उंचा मुकाम हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि एकेडमी का यह प्रयास बड़ा प्रशंसनीय हैं। इस एकेडमी से अभी तक हजारों बच्चे पास आउट होकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर अच्छा जीवन-यापन कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि नन्हे-मुन्नों को एक मौका इस एकेडमी में आने का जरूर दें, ताकि वह यहां से हुनर सीखकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके। इससे पूर्व अतिथियों का कार्यक्रम आयोजकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व गणमान्य लोग मौजूद रहे।