रुड़की।
13 दिसंबर को विपुल चौधरी शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार द्वारा ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी गई कि 12 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के रोशनदान की जाली तोड़कर बैंक से मॉडेम व राउटर चोरी कर ली गई है, तहरीर के आधार पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक अल्टो कार काले रंग की घटनास्थल के आसपास नजर आई, जिसकी तलाश पुलिस टीम कर ही रही थी, कि 20 दिसंबर को रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली कि रेगुलेटर के पास एक कार खड़ी हुई है, जिसमें दो अभियुक्त बैठे हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद गठित पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर कार में बैठे दो बदमाशों को पकड़ लिया। टीम ने उनके पास से 312 बोर का एक अवैध तमंचा भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को उनके एक अन्य साथी के साथ मिलकर उन्होंने सीतापुर अंडरपास के पास स्थित सहकारी बैंक के रोशनदान की जाली तोड़कर स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया, जिसमें वह असफल रहे। जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो वह सामान समझ कर डीवीआर चोरी कर ले गए, जिसे हमने जाते जाते रस्ते में फेंक दिया। पकड़े गए अभियुक्त गण एक शातिर अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध मुजफ्फरनगर व उत्तर प्रदेश के अन्य कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम अजीम खान पुत्र लियाकत खान निवासी दक्षिण चमरियान मोहल्ला वार्ड 12 पुरकाजी व शेर खान पुत्र पुन्ना निवासी ग्राम बज्जाहेड़ी थाना पुरकाजी बताया। जबकि ललित निवासी नयागांव सियाना बुलंदशहर फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने एक कार के साथ एक अवैध तमंचा भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में शेर खान पर सात अलग-अलग थानों में गंभीर मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई संजीत कंडारी, सिपाही प्रेम, निर्मल, पंकज शर्मा, हेमंत, कृष्णा, कृष्णा, जसवीर के साथी सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सिपाही हरवीर, पदम व विवेक शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार