रुड़की। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के प्रदेश अध्यक्ष अजब सिंह ने आज रुड़की स्थित प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष अजब सिंह ने बताया की इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले 2 वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान नही हुआ है व इंडेंट की पूर्ति न होने के कारण किसान परेशान है।
उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी में पर्ची न मिलने के कारण किसान परेशान है व शुगर मिल लिब्बरहेड़ी अपनी धुंआ निकालने वाली चिमनी से राख उड़ा रही हैं। इथोनाल का पानी केमिकल युक्त जो बाहर की तरफ निकलता है, वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहा है। वह बिजली विभाग के लोग किसानों के मकान व दुकानों में रातों-रात बिजली के पोल गडवा देते हैं, जिससे किसान काफी परेशान है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट 21 दिसम्बर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगा। वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान जोनू ने क्षेत्र के किसानों से 21 दिसम्बर को को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आवाहन किया।
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार