मंगलौर। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची भाजपा की ‘विजय संकल्प यात्रा’ का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंगलौर से शुरू हुई यात्रा नारसन स्थित महेंद्र प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी में संपन्न हुई, जहां वक्ताओं ने जनसभा को संबोधित किया।
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के महेंद्र प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी में विजय संकल्प यात्रा की जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा दो दिन पूर्व शुरु हुई विजय संकल्प यात्रा को जिस प्रकार जन सहयोग मिल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को पहले से अधिक बहुमत से जिताएंगे। उत्तराखंड के क्रांतिकारियों ने निर्माण में जो शहादत दी थी, उनका सम्मान अटल बिहारी बाजपेई ने किया। आज उत्तराखंड 21 वर्ष का हो चुका है लेकिन 21 वर्ष के अंदर भाजपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को विकास की ओर ले जाने का काम किया। किसी भी विधायक पर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते। केदारनाथ की स्थिति त्रासदी के कारण बहुत खराब हो गई थी, जो कि आज पहले से भी अधिक मजबूती के साथ तैयार है। कांग्रेस के शासन में त्रासदी में मरने वालों के शव भी नहीं निकल पाई ओर सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे। कहा कि यहां की सरकार ने वह करके दिखाया, जो कोई नही कर सका। प्रदेश में पांचवे धाम का निर्माण सैन्य धाम के रूप में किया जा रहा है। सैनिकों और शहीदों का गौरव बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा विपक्षी दल चुनाव में आकर सबसे बड़ा काम केवल मोदी जी को कोसने का करते हैं। कहा कि आज प्रधानमंत्री की लोकप्रियता पूरे विश्व में है और दुनिया के शीर्ष नेताओं में उनकी गिनती की जाती है। वरना पहले कभी भारत के प्रधानमंत्री जब अमेरिका जाते थे, तो अखबार में एक लाइन आती थी भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका गये। 1 सप्ताह बाद अखबार में फिर एक अगले दिन लाइन आती थी कि भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका से वापस भारत आये। आज क्या होता है जब भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका जाते है, तो टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज आती है। भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति ने सारे प्रोटोकॉल को छोड़कर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर सुशील राठी ने विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया और भाजपा को समर्थन देने का आहवान किया। इस अवसर पर सुशील त्यागी, ऋषिपाल बालियान, डॉ. मधु सिंह, अंकित कपूर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share