रुड़की।
देहरादून-रुड़की रोड स्थित किशनपुर गांव के निकट एक होटल में ठहरे एक विदेशी नागरिक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। उक्त मरीज को कोरोना के मये वेरियंट “ओमिकरॉन” का संदिग्ध मानते हुए फिलहाल उपचार के लिए भेज दिया है और होटल को सील करने के साथ स्टॉफ के सेम्पल भी लिये गए हैं।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित किशनपुर गांव के निकट होटल होमटेल में एक यमन देश का नागरिक ठहरा हुआ था, जिसकी जानकारी शनिवार सुबह प्रशासन को मिली, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर उसके सेम्पल लिए गए, उसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को कुछ और संदिग्ध लगा, जिसके बाद उसके ओमिक्रान के सेम्पल भी लिए गए, वहीं विदेशी नागरिक को क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके साथ ही मामला संदिग्ध पाते हुए जिलाधिकारी के आदेश के बाद रुड़की और भगवानपुर तहसील के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और होटल एवं आसपास क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया। साथ ही होटल के स्टाफ के 62 सदस्यों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि विदेशी नागरिक किसके सम्पर्क में आया था। वहीं इस सम्बंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह ने बताया कि फ़िलहाल सतर्कता बरतते हुए होटल को सील किया है, क्षेत्र को माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन घोषित करने के साथ ही होटल स्टॉफ के सेम्पल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया की होटल स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
स्वास्थ्य
किशनपुर गांव स्थित एक होटल में विदेशी मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में मचा हड़कंप, क्षेत्र किया माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन घोषित
